सिंचाई व्यवस्था ठप्प होने से फसलों पर गहराया संकट
कमरुल खान
बिलग्राम/ हरदोई। बिजली की अंधाधुंध कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों में घर से लेकर खेतों तक हाहाकार मच गया है किसानों के द्वारा बोई गयीं फसले पानी न पाने की वजह से सूखने लगी हैं किसान चौबीस चौबीस घंटे जागकर खेतों में मछरो के बीच गुजारने को मजबूर है फिर भी उसके खेतों में पानी लग पा रहा है किसानों ने हजारों रुपये की लागत लगा कर खेतों में मक्का मूंगफली पिपरमेंट आदि फसलों को बोया है जिसमें बहुत जल्दी जल्दी पानी लगाया जाता है लेकिन बिजली की आंख मिचौली के कारण सुबह से लेकर रात तक दो बीघा खेत किसान नहीं सींच पा रहे हैं। कहीं तो इतनी ज्यादा कटौती की जा रही है कि महज रात में एक से दो घंटे ही ग्रामीणों को उपलब्ध हो पा रही है किसान परेशान हैं और रोज बरोज वो नये ऊर्जा मंत्री से नाराजगी जता रहे हैं उनका कहना है कि चुनाव से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में तो बिजली पर्याप्त मात्रा में मिलती थी बहुत कम जाया करती थी परंतु अब हाल ऐसा है की बिजली बहुत कम आती है ऐसा ही रहा तो किसानों की फसलों का होना मुश्किल ही नहीं न मुमकिन हो जायेगा।