छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। नगर के सांडी रोड पर आधुनिक सुविधाओं से लैस अभी तक की पहली जीनियस लाइब्रेरी खोली गयी है जिसका उद्घाटन रविवार को फीता काटकर कांग्रेस नेता सुभाष पाल ने किया
लाइब्रेरी के डायरेक्टर हरिनाथ कुशवाहा ने बताया कि इस लाइब्रेरी का मकसद विभिन्न विषयों की तैयारी कर रहे छात्रों को पुरसुकून माहौल देना है ताकि उनकी पढ़ाई में कोई अवरोध पैदा न हो सके पूरी लाइब्रेरी एयरकंडीशन है महिला पुरुष छात्रों के बैठने का इंतजाम है साथ ही फाइव जी का वाई-फाई नेटवर्क पीने का साफ पानी सहित उचित व्यवस्था है जहां पर छात्र आकर सुकून से पढाई कर सकते हैं बताया गया है कि यहां पर चार पालियों में छात्र आकर अध्ययन कर सकते हैं जिनकी मासिक फीस अलग अलग तौर पर रखी गई है।