बिलग्राम, शोहदा ए कर्बला का चेहल्लुम आज

आली जनाब मौलाना मोहम्मद रज़ा एलिया साहब आजमगढ़ व आली जनाब शहज़ाद हुसैन साहब मजलिस को खिताब करेंगे

बिलग्राम/हरदोई।। शोहदा ए कर्बला का चेहल्लुम हज़रत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की कर्बला में शहादत की याद में मनाया जाता है। यह हज़रत इमाम हुसैन की शहादत के ठीक 40 दिन बाद मनाया जाता है।

सिग्रेट्री अख्तर अब्बास व ज़ीशान हैदर ने जानकारी दी है कि अंजुमन बज्मे हुसैनिया कदीम (रजि0) सैयदबाड़ा बिलग्राम की जानिब से चेहल्लुम का जुलूस सन 1924 ई0 से उठता चला आ रहा है और हर साल की तरह इस साल भी 26 अगस्त 2024 दिन सोमवार को जुलूस मोहल्ला सैयदबाड़ा स्थित दरगाह हज़रत अब्बास(अ0 स0) से उठेगा जो अपने कदीमी रास्तों से गश्त करता हुआ कर्बला (ईदगाह)जाएगा।जिसमें दौराने जुलूस इमामबाड़ा मेंहदी हैदर (बीच गली) के पास तकरीर होगी जिसको आली जनाब मौलाना शहज़ाद हुसैन साहब खिताब करेंगे । सब से पहले दिन के 02 बजे दरगाह हज़रत अब्बास (अ0स0) में मजलिस होगी। जिसको आली जनाब मौलाना मोहम्मद रज़ा एलिया साहब आजमगढ़ खिताब करेंगे। बाद ए मजलिस जुलूस बरामद होगा जिसमें मेजबान अंजुमन बज्मे हुसैनिया कदीम (रजि0) सैयदबाड़ा बिलग्राम और मेहमान अंजुमन अलमदार ए हुसैनी बालीपुर कानपुर देहात सीनाजनी व नोहा ख्वानी करेंगी।इसके बाद जुलूस का इखतमाम (समापन) शाम को 06 बजे कर्बला मे होगा।

 

About graminujala_e5wy8i

Check Also

चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान

मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *