
रहुला ग्राम पंचायत में गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
बिलग्राम हरदोई। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहुला में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर आमीन मंसूरी (मेरठी) द्वारा अपने आवास पर सभी विद्यालयों के शिक्षकों एवं बच्चों के बीच बिस्कुट और लड्डुओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम में गाँव के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और सभी ने अनुशासन एवं देशभक्ति की भावना के साथ सहभागिता की। उपस्थित जनसमूह ने देश की एकता, अखंडता और निरंतर प्रगति की कामना की। आयोजन के समापन पर सभी लोगों ने राष्ट्र













































