बिलग्राम हरदोई। । भारतीय किसान यूनियन ने मासिक पंचायत कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु उपजिलाधिकारी संजीव ओझा को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा, भाकियू के जिलाध्यक्ष राजबहादुर सिंह यादव ने बताया कि विगत दिनों आई बाढ़ से अजमतनगर, कवीरन पुरवा रामपुर मझियारा समेत कई गांव के किसानों के घरों से लेकर खेतों में पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ था जिसकी जांच कराकर सभी किसानों को सरकारी सहायता प्रदान कराये जाने की मांग की है।
इसके अलावा बिजली विभाग पर भी किसान नेता ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बिजली विभाग भी सुधारने को राजी नहीं है बार-बार बिजली कटौती व फर्जी बढ़े हुए बिल भेज कर बेवजह किसानों को परेशान कर रहा है। जिसमें सुधार किया जाए।
मुरौली कठेरियान गांव में मीना देवी पत्नी रामनरेश की गाटा संख्या 654 के पड़ोस में 653 में टंकी निर्माणधीन है रकवा प्रभावित हो रहा है इसलिए क्रप्या पैमाइश कराई जाए।