हरदोई।जनपद न्यायाधीश राघवेन्द्र के साथ जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, सचिव जिला प्राधिकरण सबीहा खातून तथा प्रभारी सीजीएम अलका पाण्डेय ने संयुक्त रूप से जिला जेल के सभी पुरूष एवं महिला बैरकों, चिकित्सालय तथा भोजनालय का सघन निरीक्षण किया।पुरूष एवं महिला बैरकों के निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश ने बंदी कैदियों से उनके स्वास्थ्य, रहने तथा भोजन की गुणवत्ता आदि के बारे में जानकारी ली तथा निरीक्षण में कुछ बीमार बंदियों के सम्बन्ध में उन्होने जेल अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह यादव को निर्देश दिये कि बीमार बंदियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ उचित दवायें उपलब्ध करायें। भोजनालय के निरीक्षण में न्यायाधीश ने निर्देश दिये कि बंदियों को उचित मात्रा में समय से नाश्ता, लंच एवं खाना मानक के अनुसार उपलब्ध करायें। निरीक्षण में उन्होने बंदी महिलाओं के बच्चों से मुलाकात की तथा जेल अधीक्षक को निर्देश दिये बच्चों को दूध, फल भी प्रत्येक दिन दिया जाये तथा बच्चों की देख-रेख पर विशेष ध्यान दें।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …