माधौगंज/हरदोई।डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने कोविड वैक्सीन से छूटे हुए लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए स्काउट गाइड के बच्चो ने घर घर जाकर लोगो को प्रेरित कर वैक्सीन लगवाई।
सीएचसी अधीक्षक संजय कुमार के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने टीकाकरण से छूटे हुए लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए फूलमती मां सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के स्काउट गाइड के बच्चों ने टीम के साथ घर घर दस्तक दी। गांव व नगर के हर घर पर बच्चों ने अंकल जी व आंटी जी की आवाज लगाकर टीकाकरण से छूटे हुए लोगो के वैक्सीन लगवाई। स्काउट गाइड के बच्चो ने वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो को प्रेरित भी किया। मंगलवार को गोखलेनगर,सुभाषनगर, आजादनगर ,दौलतयारपुर केंद्रों पर टीमो द्वारा वैक्सिनेशन कराया गया। अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने कहा कि स्काउट गाइड के बच्चों ने सराहनीय कार्य किया है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ बच्चों के प्रयास से टीम ने बेहतर कार्य किया। टीम में अर्पण,सौम्या, वंशिका गुप्ता,प्रियंका,सन्नो,श्रुति, पूजा,अजरा खान,
अंकित,रजनीश,चाहत,
सक्षम,गीतिका आदि स्काउट गाइड के बच्चे मौजूद रहे।