लड़को के साथ-साथ अब लड़कियां भी कर रहीं गंगा जी के घाटों की सफाई
हरदोई।नमामि गंगे परियोजना, हरदोई के “गंगा स्वच्छता पखवाड़ा” एवं होली के शुभ अवसर पर सभी 14 गंगा ग्रामो के गंगा घाटो पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें विकासखंड- सांडी के गंगा ग्रामो में नव चयनित स्पेयरहेड के सदस्यों ने गंगा दूतो के सहयोग से गंगा स्वच्छता मुहिम चलाकर होली की शुभकामनाएं आम जन को दिया।
जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि स्पेयरहेड का प्रशिक्षण 14 मार्च को समाप्त होने के बाद पहली बार गंगा घाटो पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें लड़कियों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया, स्पेयरहेड- सुषमा और अल्पना ने महिलाओ को गंगा में विसर्जन सामग्री नहीं डालने के लिए समझाया और गंगा घाटो की सफाई किया| कार्यक्रम का नेतृत्व जीतेन्द्र कुमार वर्मा, कैलास चंद ने किया। स्पेयरहेड अमित कुमार, धर्मगज,इन्द्रपाल,विपिन, संदीप, सर्वेश ने “हम सबने ये ठाना है,गंगा को स्वच्छ बनाना है” के नारे लगाकर लोगो को होली के दौरान माँ गंगा में रंग लगाकर स्नान नहीं करने एवं कपडे नहीं धोने का अनुरोध किया।शाम को सभी स्पेयरहेड एवं गंगा दूतो ने गंगा आरती किया।