मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
28 मार्च तक चलेगा अभियान 2022
हरदोई।जिला महिला अस्पताल में सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.ओम प्रकाश तिवारी ने बच्चे को ओरल पोलियो वैक्सीन पिलाकर किया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा – बच्चों को आजीवन दिव्यांगता से बचाने के लिए दो बूंद जिंदगी की बेहद जरूरी है।शून्य से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलानी चाहिए, क्यों कि उनकी प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर होती है।अभिभावकों को स्वयं भी पहल करनी चाहिए कि वह स्वयं आगे आकर बच्चों को पोलियो की दवा का सेवन जरूर कराएं तथा अपने आस पास के परिवारों को भी जागरूक करें कि वह अपने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की दवा दें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रशांत रंजन ने बताया-जनपद में शून्य से पांच वर्ष तक की आयु के 7 लाख बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य है।जिले में 1917 बूथ बनाए गए हैं।इसके अलावा 2408 टीमें घर – घर जाकर बच्चों को दवा पिलायेंगी। बीस मार्च से शुरू हुआ अभियान 25 मार्च तक चलेगा। इस दौरान जो बच्चे ओरल पोलियो वैक्सीन पीने से छूट जायेंगे, ऐसे बच्चों के लिए 28 मार्च को “बी” टीम गतिविधि आयोजित की जायेगी।
इस मौके पर जिला महिला चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ डा. वी.के.गुप्ता, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी प्रेम चंद यादव, डी.एम.सी. यूनिसेफ संजू कश्यप एवं एम. एम. खान, विश्व स्वास्थ्य संगठन की एस.एम.ओ. डा. सौम्या देव , वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर ( वीसीसीएम) मोहम्मद हफीज, ज़की खान, अंकित और बीएमसी सुधांशु उपस्थित रहे ।