बिलग्राम हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुतुआपुर में प्रधानी के वोट मांगने पर दो पक्ष आपस में ही भिड़ गए जिसमें दोनों पक्ष के आठ लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार। पूर्व प्रधान अरविंद अपने समर्थकों के साथ प्रधानी के वोट को लेकर लोगों से मुलाकात कर रहे थे तभी दूसरे पक्ष के रमेश कुशवाहा से किसी बात पर कहासुनी हो गयी और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये इस आमने सामने की तकरार में लाठी डंडों से लेकर ईट आदि से एक दूसरे पर हमलावर हो गये जिसमें एक पक्ष की ओर से राम जी पुत्र अरविंद उम्र 16 वर्ष सुनीता पत्नी महेंद्र उम्र 40 वर्ष जडरानी पत्नी गिरिंद उम्र 45 वर्ष घायल हो गये वहीं दूसरे पक्ष की ओर से सरस्वती पत्नी रमेश उम्र 24 वर्ष , बृजेश पुत्र रमेश चंद उम्र 22 वर्ष अवनीश पुत्र सुरेश उम्र 16 वर्ष बीपी पुत्र रमेश उम्र 26 वर्ष सुरेश पुत्र महाराज सिंह उम्र 45 वर्ष घायल हुए पुलिस को सूचना मिलते डायल 112 की गाड़ी गांव पहुंची और सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल बिलग्राम में लाकर भर्ती कराया गया।जहां से सरस्वती की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षो से मिली तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई शुरू कर दी है कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
बिलग्राम, शहजाद ए मखदूम ए मिल्लत सय्यद सालार हसन वास्ती सफर ए उमराह के लिए रवाना
बिलग्राम हरदोई , नगर की मशहूर खानकाह सुगरविया बड़ी सरकार के सज्जादा नशीन मखदूम ए …