हरदोई। जिले के बेनीगंज कोतवाली इलाके के शाहाबादपुर में शराब के नशे में दो युवकों के बीच विवाद हो गया, जिसमें एक युवक ने दूसरे के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।पुलिस ने आरोपी युवक को आलाकत्ल चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।बेनीगंज कोतवाली इलाके के शाहाबादपुर गांव में गांव के रहने वाले संजय व नान्हू एक जगह पर बैठे हुए थे।बताया जाता है कि पहले दोनों ने मिलकर बैठकर शराब पी, उसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया।इसके बाद मामला कहासुनी के बाद मारपीट पर उतारू हो गया, जिसके बाद संजय ने नान्हू के ऊपर चाकू से हमला कर दिया।चाकू के हमले से नान्हू गंभीर रूप से घायल हो गया।पूरे मामले की सूचना पाकर परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।पूरे मामले में कार्यवाही की जा रही है वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।
Check Also
जन राजनीति को खड़ा करना कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि
भारत रत्न दिए जाने का स्वागत किया बिलग्राम हरदोई ।। जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म …