पंचायत चुनाव के लिए एकत्र की गई शराब पर छापा

आबकारी व पुलिस ने बरामद की 126 लीटर मिलावटी शराब-पंचायत चुनाव के लिए मिलावटी रंगीन शराब का एकत्र किया जा रहा था जखीरा-मौके से 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार -610 पौवा सहित मिलावटी रंगीन 126 लीटर शराब बरामद-माधौगंज पुलिस व आबकारी के नेतृत्व में हुई बरामदगी-

हरदोई की माधौगंज पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने पंचायत चुनाव के लिए एकत्र किए जा रहे अवैध शराब के जखीरे को बरामद करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।इनमे से दो माधौगंज थाना इलाके के व एक कछौना इलाके का रहने वाला है।पुलिस ने इनके पास से 610 पौवा समेत 126 लीटर मिलावटी रंगीन शराब बरामद की हैमामले का खुलासा करते हुए एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए एकत्र किए जा रहे हैं मिलावटी रंगीन शराब के इस जखीरे पर आबकारी व पुलिस विभाग ने छापेमारी की।माधौगंज थाना इलाके के गंगू पुरवा में टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए यहां के रहने वाले राधेलाल के छप्पर के नीचे से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया गया जो पंचायत चुनाव में खपाया जाना था। पुलिस ने यहां से 610 पौवा समेत 126 लीटर लीटर अपमिश्रित रंगीन शराब बरामद करते हुए भारी मात्रा में अन्य सामग्री भी बरामद की है।एएसपी ने बताया कि पुलिस ने यहां से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में राधेलाल व शिव प्रकाश गंगू पुरवा के रहने वाले हैं जबकि राजकुमार थाना कछौना के करौली गांव का रहने वाला है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह शराब पंचायत चुनावों के लिए एकत्र की जा रही थी।उन्होंने बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है चुनाव में शराब का प्रयोग नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है।फ़ोटो नम्बर 3

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *