कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत बालामऊ कानपुर रेलवे ट्रैक की गौसगंज हाल्ट पर जंगबहादुर वर्मा विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की स्कूल की चौकीदारी करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बताते चलें नगर के गाजू रोड पर स्थित प्रकाश मेडिकल स्टोर के संचालक अनूप कुमार सिंह उर्फ पप्पू निवासी ग्राम बालामऊ के बड़े भाई बुद्धि प्रकाश पुत्र रामशरण उम्र 52 वर्ष ग्राम बालामऊ स्थित जंग बहादुर वर्मा विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर तैनात थे। वह बीती रात को विद्यालय की चौकीदारी कर रहे थे। विद्यालय के सामने बालामऊ जंक्शन से कानपुर रेलवे ट्रैक की गौसगंज हाल्ट है। इसी दौरान वह अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गए और उनके परखच्चे उड़ गए, जिससे मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। शुक्रवार की सुबह ग्रामीण टहलने के लिए गौसगंज हाल्ट की तरफ गए, इसी बीज ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव पड़ा देखा, ग्रामीणों ने पहचान कर परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंच गए। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातम छा गया है। कछौना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय पर भेज दिया है।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता