वीर जवान हर पल चौकन्ना रहकर देशवासियों एवं देश की सीमाओं की सुरक्षा करते है-अविनाश कुमा
सरकार की सभी योजनाओं का लाभ निष्पक्षता पूर्वक पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध करायें- जिलाधिकारी
हरदोई।देश आजादी की 75वीं सालगिरह की स्वतंत्रता दिवस पर अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में तिरंगा झण्डा फरहाया तथा गांधी की चित्र पर माल्यापर्ण कर उपस्थित कलेक्ट्रट अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर भावपूर्ण राष्ट्रगान गाया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने देश वीर योद्वाओं को श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा कि देश हजारों वीरों ने अपने प्राणों की आहूति देकर आजादी दिलायी और वीर जवान हर पल चौकन्ना रहकर देशवासियों एवं देश की सीमाओं की सुरक्षा करते है, इसलिए हम सभी को देश के वीर जवानों एवं उनके परिवारीजनों के प्रति आभार प्रकट करते हुए सम्मान देना चाहिए। उन्होने कहा सरकारी अधिकारी/कर्मचारी देश प्रेम के तहत अपने विभाग की लाभप्रद योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करें और भारत एवं प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ निष्पक्षता पूर्वक पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध करायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं में अच्छा योगदान करने वाले सीएमएस धीरेन्द्र सिंह तथा कटियार नसिंग होम के पदाधिकारी को प्रमाण पत्र प्रदान किया। ध्वजारोहण के दौरान अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रत्युष पाण्डेय, टीओ कंचन भारती, नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट माया शंकर,अभिहीत अधिकारी सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं समस्त कलेक्ट्रेट कर्मचारी उपस्थित रहें।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने शहीद स्मारक,कंपनी बाग से शहीद स्मारक सेमरिया तक आयोजित साइकिल रेस को ही झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरान्त जिलाधिकारी के साथ चन्द्र शेखर आजाद व शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रत्युष पाण्डेय, उप जिलाधिकारी दीक्षा जैन, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रवि शंकर शुक्ला ने माल्यापर्ण किया तथा शहीद स्मारक पर वीर योद्वाओं की याद में पुष्पजंलि अर्पित करने के बाद जिलाधिकारी ने ध्वजारोहन कर सभी के साथ राष्ट्रगान गाया और इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट एवं समाज सेवी जोगेन्दर सिंह गांधी आदि के साथ गांधी भवन में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया।
इसके साथ ही जनपद में समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय भवनों एवं शिक्षण संस्थाओं के अलावा नगर निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाकर वीर शहीदों को श्रद्वाजंलि अर्पित की गयी। इसी कड़ी में प्रातः 8.30 बजे नगर के पुलिस लाइन के सामने स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर मुख्य विकास अधिकारी, निरीक्षण भवन के सामने स्थित बाबा भीमराव अम्बेडर की प्रतिमा पर अपर जिलाधिकारी, सीएसएन डिग्री कालेज में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोहन लाल वर्मा, चन्द्र शेखर आजाद, डा भीम राम अम्बेडर की प्रतिमा पर नगर मजिस्ट्रेट, कोश्रीश चन्द्र अग्रवाल एवं निरजंन सिंह देव की प्रतिमा पर अपर मुख्य अधिकारी पंचायत, बाल बिहार में बाल बिहार स्कूल संस्थापक राधा कृष्ण अग्रवाल की प्रतिमा पर प्रबंधक अतुल अग्रवाल तथा अरूणा पार्क में स्व मन्ना लाल पांडे वैद्य की प्रतिमा पर प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट द्वारा माल्यापर्ण किया। प्रातः 10 बजे राजकीय इण्टर कालेज हरदोई में छात्रों की अखण्ड भारत की श्रंखला आयोजित की गयी तथा दोपहर 12 बजे लायन्स क्लब हरदोई विशाल व भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने जिला कारागार में कैदियों को फल वितरण किया।