कछौना, हरदोई।* सरस्वती शिशु मंदिर गौसंगज में शनिवार व रविवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रविवार शाम को जिला के 22 विद्यालयों के भैया/बहनों समेत प्रधानाचार्य एवं आचार्य बन्धुओं का आगमन हुआ। जिसमें रात्रि भोजन के बाद सामूहिक बैठक हुई। सभी निर्णायकों को अपना-अपना कार्य भार सौंपा गया। रविवार की सुबह मैदान का निरीक्षण किया गया और मैदान को तैयार किया गया तत्पश्चात नाश्ता होने के बाद सभी अपनें दैनिक कार्य से निवृत्त होकर स्नान करनें के बाद तत्पश्चात उद्घाटन का कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदे की वन्दना से हुआ, आये हुये अतिथि राजेश सिंह प्रधान तिर्वा दहिगंवा एवं विशिष्ट अतिथि बिलग्राम-मल्लांवा के विधायक आशीष सिंह आशू की माता माल्ती देवी एवं हरदोई के सम्भाग निरीक्षक श्याम मनोहर शुक्ल व सहजिला प्रमुख रामशंकर शुक्ल नें विद्या की देवी माँ सरस्वती, ओम और भारत माता की शैलचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पचात अतिथि स्वागत एवं उद्बोधन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उसके बाद सभी निर्णयकों एवं भैया/बहनों को शपथ दिलानें के बाद बारी-बारी से सभी खेलों का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरस्वती शिशु मंदिर गौसगंज के प्रधानाचार्य राजेश ने बताया कि शिशु एवं बाल वर्ग की प्रतियोगिता में 50 मीटर,100 मीटर, 200 मीटर, 400 एवं 600 मीटर की दौड़, लम्बी कूद एवं ऊंची कूद तथा गोला एवं चक्का फेंक के खेल कराये गये। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 28 विद्यालयों में से 24 विद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें भैया 104 व बहने 54 कुल 158 भैया/बहनों ने भाग लिया। संरक्षण आचार्य 28 दीदी 17 आचार्य कुल 45 आचार्य उपस्थित रहे। खेल समाप्त होनें के बाद अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्रधानाचार्य बन्धुओं ने प्रथम, द्वितीय एवं तृयीय स्थान प्राप्त करनें वाले विद्यालय गौसगंज, पुरवा, परसोला, कछौना, समसपुर, सैदपुर, बिलग्राम, करांवा, संडीला, पाली, बघौली के भैया बहिनों को पुरुस्कार वितरण किये गये।
सम्भाग निरीक्षक श्याम मनोहर शुक्ल नें बताया कि जिन भैया बहनों नें प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वो अब प्रान्त की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वह प्रतियोगिता अक्टूबर माह में संगीता सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज कछौना हरदोई में होगी।
इस मौके पर जिले के वरिष्ठ प्रधानाचार्य रमाशंकर, राजेश्वर सिंह, विकास श्रीवास्तव, ब्रह्मचारी, अरूणेश, राजेश, बृजपाल एवं मीडिया प्रभारी विनय वाजपेयी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता