कछौना, हरदोई। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत गांव गांव अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधि घर-घर जाकर एक मुट्ठी मिट्टी व चावल अमृत कलश में संग्रह कर रहे हैं। शुक्रवार को इस अभियान के तहत विकास में कछौना के ग्राम सभा बालामऊ व ग्राम सभा महरी में अभियान चलाया गया है। जिसमें ग्राम प्रधान, बीडीसी, ग्राम सचिव, प्रबुद्धजन पुरुष महिलाएं बच्चों ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। इस दौरान ग्राम प्रधान आलोक कुमार उर्फ बिपिन ने कहा हमारे देश के अमर शहीदों की स्मृति में बनाए जा रहे अमृत वाटिका हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देश के कोने कोने में मिट्टी संग्रह करने का जो अभियान चलाया जा रहा है, यह हमारे शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट करता है। ग्राम प्रधान महरी युवा आशीष कुमार ने कहा हमारा देश अनेकता में एकता का सूचक है, गांव देश की प्रथम इकाई है। हम सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर देश को मजबूत करें। देश को विकसित करने में सभी का योगदान हम है। हम सभी को जो कार्य मिले उसे पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें। यह भी एक अच्छी समाज सेवा है। इस तरह के कार्यक्रम से हम अपने देश के निर्माण में शहीदों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों वीरों के योगदान को जानने का मौका मिलता है। देश को बनाने में अपने प्राणों तक की आहुति दी हैं। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गांव में घर-घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी व अक्षत संग्रहित किये हैं। इस मुहिम में वृद्ध, युवा, महिलाएं, बच्चे पूरे उत्साह के साथ बढ़चढ़कर भाग लिया।पूरा कार्यक्रम उत्साह से परिपूर्ण था।
इस अवसर पर सचिव राजेश त्यागी, सचिव प्रदीप कुमार, राजस्व कर्मी, अनिल शुक्ला, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, ग्राम सभा बालामऊ व महरी के प्रबुद्धजन ने बढचढकर कर भागीदारी की।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता