हरदोई। विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के आदेशानुसार लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 में बालको के अधिकार विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय सम्प्रेक्षण गृह हरदोई में किया गया।
प्राधिकरण सचिव श्रीमती अलका पाण्डेय द्वारा सम्बन्धित विषयों पर जानकारी देते हुए कहा कि बाल यौन संरक्षण अधिनियम 2012 बच्चो के साथ हो रहे लैंगिक अपराधों को रोकने के लिए बनाया गया।आज वर्तमान में पाक्सों के केसों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है । इसको रोकने के लिए कड़े से कड़े कानून बनाए गये है।पांच वर्ष से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान किया गया है। सचिव महोदया ने बच्चो को अपराध से दूर रहने की सलाह दी।सचिव ने बच्चो की समुचित शिक्षा व्यवस्था पर बल दिया। उन्होंने सम्प्रेक्षण गृह अधीक्षक को आदेशित किया कि बच्चों की पढ़ाई की सामग्री , विद्यालय में प्रवेश एवं पढ़ाने हेतु शिक्षक हेतु आवश्यक कार्यवाही करें । किशोरो से अपील की कि वे समाज की मुख्य धारा में शामिल होने के लिए अच्छे से पढ़ाई करे एवं एक अच्छे नागरिक बने साथ ही गलत कार्य / अपराध करने से खुद को रोके एवं दूसरों को भी समझाए । नियमित योग एवं व्यायाम करने पर बल दिया साथ ही बाल सम्प्रेक्षण गृह के अधीक्षक से इस बात की भी पूछताछ की कि कहीं बच्चो किशोरों से बाल श्रम तो नही कराया जाता है। किशोरो से स्वच्छता एवं सफाई पर विशेष बल देने को कहा ,साथ ही यह भी जानकारी दी कि यदि किसी बच्चे किशोर के पास अधिवक्ता नहीं है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रार्थनापत्र देने से निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकते है।बाल सम्प्रेक्षण गृह अधीक्षक ने बताया कि डाक्टर और नर्स बच्चो को देखते रहते है । सचिव ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के समस्त स्टाफ को कोविड से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाने की सलाह दी । राजकीय सम्प्रेक्षण गृह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया खाने के बारे में जानकारी करते हुए किशोर बैरको का निरीक्षण भी किया तथा किशोरों से पढ़ाई – लिखाई के बारे में जानकारी भी ली और बैरकों की साफ सफाई की व्यवस्था को भी परखा । उन्होंने बच्चो से समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा कोविड -19 से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।तत्पश्चात सचिव महोदया द्वारा प्रभारी अधीक्षक व सदस्य किशोर न्याय श्रीमती गीतेश नन्दनी रस्तोगी के साथ वृक्षारोपण भी किया गया और उन्होने अपने – अपने घरों व क्षेत्रों में अधिक से अधिक वृक्ष लगान हेतु अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित भी किया । इस अवसर पर किशोर न्याय बोई सदस्य श्रीमती गीतेश,नंदिनी रस्तोगी प्रभारी अधीक्षक रमाकान्त मिश्रा अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे।