हरपालपुर/हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के दहेलियां गांव में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक व बैंक मित्र पर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए 12 प्रतिशत कमीशन मांगा।घूस न देने से मना करने पर बैंक से भगा दिया। इस मामले की पीड़ित दो किसानो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से शिकायत की है।
अरवल थाना क्षेत्र के मुरबा शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी किसान छोटेलाल पुत्र स्व बनबारी व नत्थू पुत्र राजाराम ने जिलाधिकारी अविनाश कुमार को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि बैंक ऑफ इंडिया दहेलिया के शाखा प्रबंधक व बैकमित्र किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दोनों लोगों को बैंक में बुलाया। शाखा प्रबंधक ने दस प्रतिशत व बैंक मित्र ने द्वारा दो प्रतिशत कमीशन मांगा।जब उसने पैसा देने से मना कर दिया तो शाखा प्रबंधक ने सभी अभिलेख वापस कर दिए।इस संबंध में बैंक ऑफ इंडिया दिल्ली या शाखा के प्रबंधक सोहेल यादव ने कमीशन मांगने के आरोपों को गलत बताया है।