हरपालपुर/हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नवविवाहिता ने अपने ससुर पर दुष्कर्म व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी।पर महिला की तहरीर पर पुलिस ने ससुर पर मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट दर्ज करवाने की फरियाद लगाई है।
कस्बा निवासी नवविवाहिता ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया है कि 13नवंबर की रात उसके ससुर ने उसे बुरी नियत से पकड़ कर दुष्कर्म किया। पीड़िता के मुताबिक, जब उसने मायके वालों से शिकायत करने की बात कही तो उसके ससुर ने बेल्टों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। जिससे उसकी बाईं आंख में गंभीर चोट आई है। इस मामले की तहरीर महिला ने थाने पर भी दी।पर पुलिस ने महिला की तहरीर पर मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।।पीड़ित महिला का आरोप है कि हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक लगातार उसके घर जाकर सुलह समझौता का दबाव बना रहे हैं। इस मामले की शिकायत महिला ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से है।