सामान्यजन को एसपी की इस पहल पर आ रहा रास
हरदोई।शांति/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा लगातार जारी पैदल गस्त में बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों में दुकानदारों और समान्यजनों से सहृदयता पूर्वक बातचीत करना लोगों को रास आ रहा है,लोग कहते हैं कि यह पहल बहुत अच्छी है,संवाद करने से भय कम होना और पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना बढ़ती है।
एसपी राजेश द्विवेदी द्वारा थाना कोतवाली शहर के सदर चौकी क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान विभिन्न प्रकार की दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों एवं आमजन से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान अन्य अधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षक सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।