बिलग्राम, हरदोई। नगर के मुख्य चौराहा सांडी रोड पर मौजूद इंडिया नंबर वन के एटीएम से निकला पांच सौ का नकली नोट। राम प्रकाश निवासी अख्तियारपुर ने बताया कि मेरा बिलग्राम नगर की भारतीय स्टेट बैंक में खाता है जिसपर मुझे बैंक द्वारा ही एटीएम कार्ड उपलब्ध कराया गया है। ताकि बैंकों में लंबी लाइनों के झंजट से छुटकारा मिले और रात बिरात कभी भी हम किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकें। बीती 27 फरवरी को मुझे कुछ पैसों की जरूरत आ पड़ी जिसको लेकर मै बिलग्राम आया लेकिन बैंक बंद होने की वजह से मै बैंक से पैसा नहीं निकाल सका बैंक के बाहर लगा एटीएम भी बंद था। इसलिए मैने सांडी रोड पर लगे इंडिया नंबर वन के एटीएम से चार हजार रुपये निकाल कर एटीएम के बाहर निकला और पैसे देने के लिए उस आदमी के पास गया जिसे मुझे पैसे देने थे जब मैंने जेब से रुपये निकाल कर दिये तो उसने मुझे एक पांच सौ का नोट वापस ये कह कर दे दिया कि ये नोट नकली और फटा हुआ है। तब मै अचंभा रह गया कि क्या एटीएम से भी पैसे नकली निकल सकते हैं। परेशान किसान राम प्रकाश का कहना है कि अब हम इसकी शिकायत करे तो कहा करे इसकी शाखा का भी मुझे पता नहीं।
Check Also
बिलग्राम, शहजाद ए मखदूम ए मिल्लत सय्यद सालार हसन वास्ती सफर ए उमराह के लिए रवाना
बिलग्राम हरदोई , नगर की मशहूर खानकाह सुगरविया बड़ी सरकार के सज्जादा नशीन मखदूम ए …