अतिक्रमण कारियों ने संडीला के आबकारी विभाग कार्यालय के सामने किया कब्जा


संडीला/हरदोई।एक तरफ नगरपालिका व प्रशासन प्रमुख मार्गों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण विरोधी अभियान समय समय पर चलाता रहता है लेकिन आबकारी विभाग के कार्यालय के सामने ही अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर रखा है जिसकी सुध नगरपालिका या प्रशसन को नही है।कार्यालय परिसर के बाहर बाउण्ड्रीबॉल से सटाकर दुकानें व स्टॉलें जमी हुई हैं। यहां हर दिन कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय में बैठते हैं लेकिन कार्यालय के सामने हुए इन अतिक्रमणों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। संडीला के आबकारी विभाग के कार्यालय के सामने कई लोगों ने अतिक्रमण कर खोखे व ठेले खड़े कर लिए हैं जिससे वाहन चालकों को आवागमन में तो परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही कार्यालय में आने  वाले आगंतुकों को भी अपने वाहन रखने में परेशानी होती है क्योंकि दुकानदार सामने की जगह पर बाइक भी नहीं खड़ी करने देते हैं जिससे यहां पर जय स्वस्व दिनों में जाम के हालात नजर आते हैं।अतिक्रमणकरियों ने कार्यालय के सामने पान के खोखे भी रख रखे हैं जहां अक्सर भीड़ लगी रहती है तथा पान की दुकान पर खड़े  होने वाले कुछ अवांछित लोग आती जाती महिलाओं तथा लड़कियों पर फब्तियाँ भी कसते हैं, जिससे आने जाने वाली महिलाओं को बेइज्जती का सामना करना पड़ता है, लेकिन लोक लाज के मारे वे चुपचाप निकल जाती है।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

ब्लाक साण्डी पहुंची सीडीओ अभिलेखों के रखरखाव और साफ सफाई न होने से हुई नाराज

सान्डी हरदोई।। विकासखण्ड सान्डी का मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने किया अकास्मिक निरक्षण किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *