कछौना(हरदोई): शिक्षा व्यवस्था को सरकार बेहतर करने के लिए सतत प्रयासरत है। निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन एवं निपुण लक्ष्य की प्राप्ति तथा जन समुदाय की भागीदारी हेतु शिक्षा चौपाल का आयोजन परिषदीय विद्यालय प्राथमिक विद्यालय सुठेना में किया गया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह ने कहा कि शिक्षा द्वारा ऐसा सांस्कृतिक माहौल तैयार करने की तरफ एक कदम है जो भावी पीढ़ी में विश्वास, प्रेम, सहयोग और आत्मीयता भरकर एक बेहतर नागरिक तैयार करे। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रामश्री ने बताया कि नौनिहालों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद मैदान में मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण कराकर उसका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इस तरह के आयोजन से अभिभावक और स्कूल के बीच संवाद होता है। अभिभावक व शिक्षक मिलकर बैठकर बच्चों के भौतिक व शैक्षिक विकास के लिए चर्चा करना शिक्षा चौपाल का उद्देश्य है। कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक प्रमुख रामश्री व खंड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता में मेधावी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। वर्तमान समय में विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियां व मूलभूत सुविधाओं के कायाकल्प, निपुण भारत मिशन, निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, निपुण लक्ष्य, पुस्तकालय, बैठने की बेहतर सुविधा, बेंच, स्मार्ट क्लास हेतु प्रोजेक्टर, रंगीन टीवी, विद्युतीकरण, स्वच्छ शौचालय, खेलकूद सामग्री आदि के माध्यम से सूरत बदल रही है। शिक्षा के स्तर में काफी बदलाव आ रहा है। लोगों में सरकारी स्कूलों के प्रति रुझान बढ़ा है। इस विद्यालय में नौनिहालों में नवाचार कर हाउस सिस्टम व बाल संसद के माध्यम से उल्लेखनीय योगदान किया गया है। नौनिहालों के समूह को चार हाउस सिस्टम का रूप दिया गया है, उनकी ड्रेस अलग से रंग-बिरंगी उपलब्ध कराई गई। बच्चों को आई कार्ड भी प्रदान किए गए हैं। अंबेडकर हाउस, सुभाष हाउस, लक्ष्मीबाई हाउस, मेरीकाम हाउस जो प्रतिदिन प्रार्थना, शैक्षिक गतिविधियों, अनुशासन के माध्यम से स्वयं संचालन करते हैं, जिससे उनके अंदर विषय के प्रति गहनता व नेतृत्व की भावना बढ़ती है। विद्यालय में बेहतर शैक्षिक माहौल व बुनियादी सुविधाओं के कारण अभिभावक प्राइवेट स्कूलों से छोड़कर इस विद्यालय को तरजीह दे रहे हैं। विद्यालय में बनी लाइब्रेरी से ज्ञानार्जन हो रहा है। शिक्षकों की कड़ी मेहनत के चलते शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है। स्कूल में पंजीकरण बढ़ा है।
प्रधानाध्यापक सत्येंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा ही देश का आधार है। शिक्षा ही देश का भविष्य है। सरकार द्वारा शिक्षण व्यवस्था को लेकर उठाए जाने वाले कदम से शिक्षकों का उत्साह बढ़ा है। प्रबंध समिति की नियमित रूप से बैठकें होती हैं, जिसमें अभिभावक खुलकर विचार रखते हैं।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार सिंह, शिक्षकगण अरुण कुमार सक्सेना, संदीप श्रीवास्तव, कमलेश कुमार, श्रीमती भारती, कुसुमा देवी, प्रबंध समिति के अध्यक्ष सोनू वर्मा व सदस्यगण, एआरपी जगवीर सिंह, लाल बहादुर सिंह, राजेश कुमार, विपिन शुक्ला, दिव्यांग शिक्षक विजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता भूधर कुशवाहा सहित अभिभावक गणों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कमलेश कुमार ने किया।
रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता