अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा 01/पूर्व माध्यमिक कक्षा में ऑनलाइन प्रवेश तीन चरणों में कराया जायेगा- हेमन्त राव


हरदोई।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशो के क्रम में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 01/पूर्व माध्यमिक कक्षा में ऑनलाइन प्रवेश हेतु तीन चरणों में तिथियां निर्धारित की गयी है और इसके लिए वर्ष 2021-22 से आफलाइन लाटरी प्रक्रिया समाप्त की जा रही है तथा ग्रामीण एवं नगर क्षेत्रों में ऑनलाइन आवेदन किये जायेगें।उन्होने बताया है कि प्रथम चरण में 02 से 25 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किये जायेगें तथा 26 से 28 मार्च 2021 तक आवेदन का सत्यापन कर लॉक किया जायेगा और 30 मार्च 2021 को लाटरी निकाली जायेगी तथा उक्त बच्चों को बेसिक विभाग द्वारा 05 अप्रैल 2021 को गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जायेगा। श्री राव ने बताया कि द्वितीय चरण में 01 से 23 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों का 24 से 26 अप्रैल तक सत्यापन कराने के उपरान्त लाक किया जायेगा और 28 अप्रैल 2021 को लाटरी निकाली जायेगी और लाटरी में आने वाले बच्चों को 05 मई 2021 तक उक्त विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जायेगा तथा तृतीय चरण में 29 अप्रैल से 10 जून 2021 तक प्राप्त ऑनलाइन आवेदन को 11 से 13 जून 2021 तक सत्यापन कर लॉक किया जायेगा तथा 15 जून को लाटरी निकाली जायेगी एवं लाटरी के माध्यम से आने वाले बच्चों को 30 जून 2021 तक गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जायेगा। उन्होने कहा है कि अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों का ऑनलाइन आवेदन rte25upsdc.gov.in  बेवसाइट पर कर सकते है और इसका शासनादेश एवं आवेदन प्रारूप www.upefa.com  पर उपलब्ध है।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *