18 मार्च को महिला जनसुनवाई का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज हरदोई में किया जायेगा- सतीश

महिला उत्पीड़न शिकायतों का तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेकर कार्यवाही करें-रंजना


हरदोई– मिशन शक्ति के अर्न्तगत महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के सम्बन्ध में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में दो दिवसीय महिला दिवस का आयोजन उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य रंजना शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया।इस अवसर पर उन्होने महिला थानाध्यक्ष तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश कुमार सिंह को निर्देश दिये कि महिलाओं द्वारा प्रेषित की जाने वाली महिला उत्पीड़न सम्बन्धी शिकायतों का तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेकर आपसी सुलह समझौते एवं सहमति के आधार पर दोनो पक्षों को थाने पर बुलाकर समाधान करायें और समझौता हो जाने के उपरान्त भी महिलाओं पर उत्पीड़ने करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें और की गयी कार्यवाही से आयोग को भी अवगत करायें। सदस्य ने जिला प्रोबेशन अधिकारी से कहा कि महिलाओं के कल्याण हेतु सरकार की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सामूहिक विवाह योजना, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान योजनाओं का प्रचार प्रसार संबंधित विभागों से समन्वय बना कर करायें तथा अत्याचार से प्रभावित अनुसूचित जाति की पीड़िताओं को त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध करायें।जनसुनवाई के प्रथम दिन महिला उत्पीड़न से सम्बन्ध कुल 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 13 घरेलू हिंसा व 01 सम्पत्ति से संबंधित था, 04 मामलों का मौके पर ही निस्तारण मा0 सदस्य द्वारा किया और 03 प्रार्थना पत्रों के संबंध में दोनों पक्षों को 18 मार्च 2021 को पुनः उपस्थित होने के निर्देश दिये। अन्य शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में उन्होने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का सम्बन्धित थानों में भेज शिकायतों की जांच कराये और जांच के आधार पर दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर समाधान करायें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरूष एके शाक्य व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला धीरेन्द्र सिंह सहित महिला हेल्प लाइन 181 से प्रज्ञा मिश्रा एवं शिवानी सिंह उपस्थित रही। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि 18 मार्च 2021 को महिला आयोग की सदस्य की अध्यक्षता में राजकीय इण्टर कालेज, हरदोई में महिला जन सुनवाई का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया जायेगा।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *