हरदोई।भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित ग्राम चौपालों के अंतर्गत संडीला विधानसभा के ग्राम मल्हेरा एवं लोहराई मैं आयोजित ग्राम चौपालों में जिले के प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।ग्राम चौपाल में प्रकाश पाल ने बताया उत्तर प्रदेश देश में दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बना प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई।ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर की रैंकिंग पर है।बेरोजगारी की दर जो वर्ष 2017 में 17.5 प्रतिशत थी वाह मार्च 2021 में घटकर 4.1 प्रतिशत रह गई।प्रदेश ने योगी राज में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना में देश में अग्रणी स्थान हासिल किया।उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना में देश में प्रथम स्थान पर है।उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 1 लाख 35 हजार सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया जो कि सबको शिक्षा का समान अवसर मिले इस दिशा में ठोस कदम है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले गरीब छात्रों को निशुल्क कोचिंग के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रारंभ की।उत्तर प्रदेश में 3 नए राज्य विश्वविद्यालय 194 राजकीय माध्यमिक विद्यालय 51 नए राजकीय महाविद्यालय 28 इंजीनियरिंग कॉलेज 26 पॉलिटेक्निक 79 आईटीआई 248 इंटर कॉलेज तथा 771 नए कस्तूरबा विद्यालयों की स्थापना की।सभी बच्चों को निशुल्क ड्रेस जूते मोजे स्कूल बैग में पुस्तकों का वितरण तथा बालिकाओं के लिए स्नातक तक की निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की।श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा के लिए 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना की।महिला सुरक्षा के लिए प्रदेश के सभी 1535 स्थानों पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की।जहां सपा की सरकार में प्रदेश में जंगलराज कायम था योगी सरकार के आते ही वर्ष 2016 की तुलना में डकैती में 68.33% लूट में 66.34% हत्या में 24.89% बलवा में 28.96% अपहरण में 51.92% एवं बलात्कार में 33.60% की कमी आई।प्रदेश सरकार अपराधियों के प्रति कठोर रुख अपनाते हुए 129 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए 2782 अपराधी घायल हुए 3 पुलिस जवान शहीद हुए तथा 1013 पुलिसकर्मी घायल हुए गैंगस्टर एक्ट में 33990 अभियुक्त गिरफ्तार हुए एवं 523 अभियुक्त रासुका में निरुद्ध किए गए।ग्राम सरैया की चौपाल में पूर्व जिलाध्यक्ष राम बहादुर सिंह एवं जिला महामंत्री अनुराग मिश्र मौजूद रहे।उपस्थित ग्रामीण जनों को राम बहादुर सिंह ने बताया उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पिछले 4 वर्ष स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करते हुए 30 नए मेडिकल कॉलेज निर्माण कराये एवं गोरखपुर एवं रायबरेली में एम्स संचालित किए।चौपाल को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री अनुराग मिश्र ने कहा करोना में प्रदेश ने बेहतरीन काम किया जहां अन्य प्रदेशों में स्थितियां बड़ी गंभीर हुई और हैं वही उत्तर प्रदेश में बेहतर ढंग से स्थिति को संभाला गया।अनुराग मिश्र ने कहा वर्षों में जो न हो पाया मोदी एवं योगी सरकार में संभव हो रहा है चाहे 370 का मामला हो जिससे करोड़ों देशवासियों की भावनाएं जुड़ी थी 370 को निष्प्रभावी कर मोदी जी ने करोड़ों देशवासियों के मन का काम किया और देश को मजबूत किया।करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र अयोध्या मे भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है इसके साथ ही पूरे अयोध्या क्षेत्र को योगी जी की सरकार द्वारा विकसित किया जा रहा है।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …