टड़ियावां,हरदोई।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सरकारी खाद्यान वितरण कोटे की दुकानों पर सरकार द्वारा अंत्योदय कॉर्ड पर 35 किलोग्राम राशन, एवं पात्र गृहस्थी कॉर्ड पर प्रति यूनिट 5 किलोग्राम वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना काल लॉक डाउन के चलते सभी कार्ड धारकों को निशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। यहाँ जनपद की विकास खण्ड टड़ियावां की ग्राम पंचायत खेरिया नेवादा में सरकारी कोटा की दुकान की संचालिका मीरा रावत पर ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को शिकायत पत्र देकर घटतौली करने व मूल्य से अधिक रुपये लेने का आरोप लगाया था। ग्रामीणों की शिकायत को डीएम के द्वारा गहनता से लेते हुए जाँच के निर्देश दिए थे। डीएम के निर्देशन पर 26 जून शनिवार के दिन सदर तहसील के नायब तहसीलदार विष्णुदत्त मिश्रा ने ग्राम पंचायत खेरिया नेवादा आकर कोटेदार के कारनामों की जाँच शुरू की ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में शिकायत कर्ता ग्रामीणों के साथ साथ अन्य ग्रामीणों से पूछताछ की एवं सभी ग्रामीणों के बयान लिखकर अग्रिम अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी।इस मौके पर करीब 70 कार्ड धारकों के बयान लिए गए।इस बीच ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …