हरदोई। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया है कि रबी वर्ष 2021-22 में बुवाई किये जाने हेतु जनपद में पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता युक्त बीजों की उपलब्धता करायी गयी है। जनपद में कृषि विभाग के पास अब तक गेहूॅ, जौ, मसूर, चना, मटर के बीज जनपद के राजकीय कृषि बीज भण्डारों से कृषकों में बिक्री हेतु उपलब्ध है, तथा निरन्तर बीजों की आपूर्ति जनपद में करायी जा रही है।
उन्होने बताया है कि अपने खेतों की बुवाई के लिये बीज प्राप्ति करने हेतु अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार से आधार कार्ड, बैंक पासबुक व खसरा खतौनी की छायाप्रति के साथ सम्पर्क कर निर्धारित मूल्य पर बीज क्रय करके समय से बुआई कर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते है। बीज पर देय अनुदान का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सम्बन्धित कृषक के बैंक खाते मेें किया जायेगा। बीजो की बिक्री पर अधिकतम 50 प्रतिशत की अनुदान अनुमन्य है। बीजो की बिक्री दर प्रति कु इस प्रकार है जिसमें गेहूॅ प्रमाणित बीज 3700/- एवं आधारीय बीज 3915/-, जौ प्रमाणित बीज 3300/- एवं आधारीय बीज 3465/-, चना प्रमाणित बीज 8890/- एवं आधारीय बीज 9305/-, मटर प्रमाणित बीज 9900/- एवं आधारीय बीज 10315/-, मसूर प्रमाणित बीज 9780/-एवं आधारीय बीज 10195/-, राई/सरसों प्रमाणित बीज 8910/- एवं 9355/- तथा तोरिया प्रमाणित बीज 8586/-एवं आधारीय बीज 9015/-प्रति कु0 की दर से दिया जायेगा।
उन्होने बताया है कि अधिक पैदावार प्राप्त करने हेत जनपद के राजकीय कृषि बीज भण्डारों से गुणवत्तायुक्त बीज क्रय कर खेतों की बुआई करे। बुआई से पूर्व बीज शोधन अवश्य किया जाये। इसके लिए 5 ग्राम ट्राईकोडर्म प्रति किलो बीज केे साथ मिलाकर बीज शोधन किया जाये। इसके साथ ही संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग मृदा परीक्षण के आधार पर सही समय पर उचित विधि से किया जाये। साथ ही साथ गेहूॅ की बुआई माह नवम्बर में अवश्य कर दी जाये ताकि किसान भाई अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सके।