हरदोई।इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी शाखा हरदोई के तत्वाधान में 52 दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किये गये।
सोसाइटी के हर सामाजिक कार्यो में उनका सहयोग देता रहूॅगाः-सुख सागर मिश्र
हरदोई। इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी शाखा हरदोई के तत्वाधान में 52 दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किये गये। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन सोसाइटी के सचिव करूणा शंकर द्विवेदी ने किया। विधानसभा उपाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि रेडक्रास सोसाइटी अनवरत पीड़ित मानव की सेवा में अग्रणी रहती है। विशिष्टि अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र ने कहा कि सोसाइटी के हर सामाजिक कार्यो में उनका सहयोग मिलता रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाइटी के सभापति डॉ रमेश अग्रवाल द्वारा की गयी। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना काल में रेडक्रास सोसाइटी ने समय समय पर विभिन्न माध्यम से समाज को सहयोग प्रदान किया हैं।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने बताया कि आज रेडक्रास सोसाइटी द्वारा 39 ट्राईसाइकिल, 02 स्मार्ट केन, 04 वाकर, 07 लेप्रोसी किट सहित कुल 52 दिव्यांगजनों को सामग्री वितरित की गयी। इसी के साथ कोरोना आपदा में समाज में जरूरतमंदों की मदद करने वाले समाज सेवी दीपक कपूर, अमित सिंह, शास्वत अग्रवाल, महेश चन्द्रा, एमके दीक्षित, अब्दुल बारी, मेवाराम, एसके दीक्षित पंकज गुप्ता, धीरज शर्मा सहित 10 समाजसेवियों को सोसाइटी द्वारा प्रमाणपत्र, सेनिटाइजेशन किट, मास्क एवं सेनिटाइजर आदि देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अलका गुप्ता, सोसाइटी के उपसभापति अखिलेश सिंह सिकरवार, प्रबन्ध समिति के सदस्य अभिषेक गुप्ता व आशुतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।