हरदोई।उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है।इसी क्रम में 20 जून 2021 को प्रदेश के पश्चिमी जोन में पार्टी बैठकें करके कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई।प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी ने बताया कि बूथ मजबूत,जीत मजबूत को करते हुए गांव गांव अभियान चलाकर कोऑर्डिनेटर को जिम्मेदारी दी गई है। राष्ट्रीय सचिव,कोऑर्डिनेटर ऋतुराज कश्यप को सहारनपुर,मंडल में आने वाले जिले,मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली,
कोऑर्डिनेटर श्रीमती उर्वशी चौधरी को जिला मेरठ,
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पश्चिम प्रभारी दयाराम भर्गव को जिलाबागपत,संभल,गाजियाबाद, अलीगढ़,की बैठक लालुकुँवा गाजियाबाद में होगी।कोऑर्डिनेटर कपिल कश्यप जिला आगरा, मथुरा,में करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मुरादाबाद मंडल कोऑर्डिनेटर सतेन्द्र उपाध्यक्ष जिला अमरोहा,बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर की करेंगे। कोऑर्डिनेटर शवेंद्र यादव जिला हाथरस,काशगंज,एटा, जिला इटावा में प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच रामाकांत कश्यप एवं प्रेमचंद कशयप करेंगे।प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी बरेली मंडल आने वाले जिले शाहजहांपुर, बरेली ,पीलीभीत ,बदायूं हरदोई की बैठक करेंगे।
प्रदेश सचिव एवं कोऑर्डिनेटर राममूर्ति अर्कवंशी लखनऊ मंडल के आने वाले जिले सीतापुर, लखीमपुर, बाराबंकी, रायबरेली, उन्नाव की बैठक करेंगे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …