January 29, 2026 3:30 pm

संतसमाज का सपा को आर्शीवाद 2022 मे अखिलेश बनेगे पुनः मुख्यमंत्री- स्वामी हरिओम महाराज

हरदोई।जिले में कानपुर पनकी बालाजी सिद्ध पीठ से पधारे संत हरि ओम महाराज ने आज पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस हरदोई में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा संत समाज का आशीर्वाद अखिलेश को, समाजवादी विचारधारा जन जन की विचारधारा है।और सर्वसुलभ भी है आमजन समाजवादी विचारधारा में आज भी विश्वास रखता है।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का रैवया आडम्बर से इतर गौ,गंगा गायत्री में विश्वास रखते हैं,संत सर्वधर्म और सर्वसमाज में समन्वय स्थापित करने , आमजन के कल्याण के लिए हमेशा तैयार रहते हैं महार्ष दधीचि ने समाज कल्याण के लिए अपनी अस्थियों तक को दान दें दिया था आज का समय राजनीतिक अस्तित्व ही सर्वसमाज का कल्याण कर सकता है। आज के समय एक ऐसे सर्वमान्य नेता की आवश्यकता है। जो उत्तर प्रदेश को बुलंदियों पर ले जा सके ,वह समस्त गुण सपा मुखिया में मौजूद हैं । अखिलेश यादव सर्वसमाज के खेवनहार है वह प्रदेश को बुलंदियों के सर्वोच्च शिखर तक ले जायेंगे। सन्त ने कहा सूबे के मुख्यमंत्री संत हैं लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्होंने संत संत समाज की ओर किसी भी तरीके से कोई ध्यान नहीं दिया यह दुर्भाग्यपूर्ण है ।सन्त ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संकल्प लिया है कि कि हमारी सरकार में प्राथमिकता प्रमुख रुप से गौ रक्षा एवं ब्राह्मणों की प्राणों की रक्षा प्राथमिकता रहेगी ।समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव आदर्श दीपक मिश्र ने कहा आज प्रदेश की गौशालाओं की स्थिति गंभीर है।सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है एक तरफ कोरोना काल में आम आदमी का जीवन बहुत ही संकट में है तो दूसरी ओर सरकार द्वारा लगातार महंगाई पर अंकुश नहीं लगा पा रही है पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिस और सरकार का कोई ध्यान नहीं है प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है सरकार रोजगार देने में असक्षम है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें