कछौना/ हरदोई। विकासखंड कछौना में स्कूल चलो अभियान के तहत कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए, अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन के लिए स्कूल चलो अभियान के लिए जागरूकता के लिए ई रिक्शा को विधान परिषद सदस्य इंजीनियर अवनीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उन्होंने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा, घर-घर सर्वे कर अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराया जाए, जिसमें समाज के बुद्धिजीवी आगे आकर शिक्षा से वंचित छात्रों का विद्यालय में नामांकन के लिए अभिभावक को प्रेरित करें। ऐसे व्यक्तियों को शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए। वर्तमान समय में सभी स्कूलों की बदरंग तस्वीर बदली है, सभी परिषदीय स्कूलों में चाहर दीवारी, शौचालय, पेयजल, विद्युतीकरण, खेल मैदान, पोषण वाटिका, मिशन रसोईघर, इंटरलॉकिंग, दिव्यांग शौचालय, पुस्तकालय, एचसीएल फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से स्मार्ट क्लासेस आदि बुनियादी सुविधाओं का कायाकल्प हो गया है। काफी किताबें जूते मोजे ड्रेस में बड़े पैमाने पर कमीशन खोरी को बंद करते हुए सरकार ने सीधे इसकी धनराशि अभिभावकों के खाते में ट्रांसफर की है। जिससे माफिया गिरी बंद हो गई है। नौनिहालों बच्चों ने खेलकूद में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन मण्डल स्तर पर बेहतर किया है, वह बधाई के पात्र हैं। शिक्षकों के अथक प्रयास से परिषदीय विद्यालयों का परिवर्तन स्वरूप दिखाई पड़ता है। शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है। एचसीएल का विशेष योगदान रहा है। खेलकूद में मेडल लाना आपके परिश्रम के बलबूते हो सका हैं। जो बच्चों ने मेडल पाए वह बधाई के पात्र हैं। जो बच्चों ने नहीं मेडल पाये, वह अपने प्रदर्शन में देखे कहां कमी रह गई, नामांकन के साथ उन्हें बेहतर शिक्षा देकर अच्छे नागरिक बनाएं। जिससे वह अपने परिवार समाज और राष्ट्र का नाम रोशन कर सकें। आप सभी के अथक प्रयास से कछौना मॉडल बनाना है। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य इंजीनियर अवनीश कुमार वर्मा द्वारा खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र गुलअफशा, अंजली, दिनेश, शकील, पिंकेश, खदीजा, फूल कुमारी, किस्मती, शादियां, अनमोल, स्वाती, दर्शनी, शिवानी, जीनू, महेंद्र कुमार, कुलदीप, मोहसिना, उपासना, सबरीन, रामदेवी, मुफीद, रिया तिवारी, अजय, रचित पाल, नीलम देवी, सिम्मी सिंह, रोहित पाल, रानी पाल, दिव्यांशी, करीना, अरमान, क्रान्ति मौर्य, दीपक, रामू, जासमीन, सोहनी, प्रियांशी, सानू श्रीवास्तव आदि नौनिहालों को खेलकूद, दौड़, जूडो, हाकी, वॉलीबॉल, बैडमिंट, कबड्डी, फुटबॉल, समूह गान, टेबल टेनिस, क्रिकेट, कुश्ती, योगा में स्टेट स्तर पर नाम रोशन किया। जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर हौसला अफजाई की गई। मंडली खेलकूद प्रतियोगिता में प्रशिक्षक व शिक्षक गण आलोक गुप्ता, आदर्श पटेल, सुनीता सिंह, श्रवण कुमार मिश्रा, आदर्श कुमार, कविता अवस्थी, धर्मेंद्र कुमार, दीप कुमार पाण्डेय, ज्योत्स्ना सिंह, प्रवीण कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, पंकज कुमार, अंजू सिंह, योगेश कुमार तिवारी, पवन कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, श्रवण कुमार कनौजिया, ज्ञानेश्वर कुमार सिंह, विकल्प श्रीवास्तव, अमन अवस्थी भवल खेड़ा शाहजहांपुर अभिषेक निषाद, अभिषेक कुमार सिंह व सेमेस्टर एआरपी व प्रबंधक समिति अध्यक्ष मोहित शुक्ला, प्राथमिक विद्यालय घनश्याम नगर आदि को मुख्य अतिथि द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। शिक्षकों के कार्यों को सराहा गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बोस ने विधान परिषद सदस्य के सामने शिक्षकों को शिक्षण कार्य में आ रही समस्याओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया। सबसे बड़ी समस्या शिक्षकों की असमानता के कारण शिक्षण कार्य काफी प्रभावित होते हैं। कई विद्यालय शिक्षकों की कमी के कारण बंद चल रहे हैं। शिक्षकों के अथक प्रयासों को सराहा, उनके अथक प्रयास से कछौना ब्लॉक प्रेरक ब्लॉक की ओर अग्रसर है। जिसमें एचसीएल समुदाय का विशेष योगदान है। एचसीएलसी मानवेंद्र सिंह, भुवाल प्रजापति व शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अमित ओमर ने किया।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …