बिलग्राम हरदोई। जिले के बिलग्राम ब्लॉक में दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग द्वारा एक भव्य सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर दर्जनों दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत के अनुसार मुफ्त ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी और अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए गए। उपकरण हाथ में आते ही लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान छा गई और कईयों ने सरकार की इस संवेदनशील पहल की दिल से तारीफ की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलग्राम-मल्लावां विधायक आशीष सिंह ‘आशु’ और ब्लॉक प्रमुख सतेंद्र सिंह ‘मुन्ना’ ने स्वयं उपस्थित होकर सभी लाभार्थियों को एक-एक कर उपकरण सौंपे। विधायक आशीष सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के सिद्धांत पर चलते हुए समाज के सबसे आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचा रही है।उन्होंने जोर देकर कहा कि दिव्यांगजन हमारा अभिन्न अंग हैं और उन्हें आत्मनिर्भर व सम्मानजनक जीवन देना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसी क्रम में लगातार ऐसे वितरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि किसी भी दिव्यांग को संसाधनों की कमी से जूझना न पड़े।कार्यक्रम में मौजूद अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी दिव्यांगजनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते नजर आए। विभागीय कर्मचारियों और स्थानीय पदाधिकारियों की मेहनत से यह आयोजन पूरी तरह सफल रहा और सभी लाभार्थी खुशी-खुशी अपने नए सहायक उपकरण लेकर घर लौटे।














