प्रदेश के कयी साहित्यकारों-राजनेताओं ने दिया आशीर्वाद,
हरदोई जिले के बिलग्राम की चर्चित कवयित्री स्वाती कुशवाहा ‘बिलग्रामी’ अब प्रतापगढ़ की बहू बन गई हैं। उनका विवाह प्रतापगढ़ के जाने-माने शायर विवेक प्रतापगढ़ी से बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ।यह शादी सिर्फ दो परिवारों का मिलन नहीं, बल्कि साहित्य जगत का एक यादगार उत्सव बन गई। उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से आए कवि, शायर, लेखक, राजनेता और समाजसेवी इस मौके पर शामिल हुए और नवदंपति को ढेर सारा आशीर्वाद दिया।पिछले दो वर्षों से दोनों कलाकार प्रदेश के तमाम काव्य मंचों पर साथ-साथ प्रस्तुति दे रहे थे। उनकी जोड़ी को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि शादी की खबर सुनते ही साहित्यकारों ने सोशल मीडिया से लेकर फोन कॉल तक, हर जगह अपनी खुशी जाहिर की।विवाह के बाद प्रतापगढ़ में भव्य प्रीतिभोज और स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। इसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बहू एवं ब्लॉक प्रमुख सविता पाल मौर्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद मौर्य, मौर्य बंधुत्व क्लब के राष्ट्रीय संयोजक राम सजीवन मौर्य ‘बब्बू’, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मीडिया प्रभारी भोले शंकर कुशवाहा, युवा समाजसेवी प्रतिमा मौर्य ‘ट्विंकल’ समेत सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।परिवारजनों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने नव जोड़े को आशीर्वाद देते हुए उनके वैवाहिक जीवन की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। साहित्य की इन दो चमकती हस्तियों का मिलन यकीनन एक नई साहित्यिक परंपरा की शुरुआत बन गया।














