कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई। । बिलग्राम–मल्लावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशिष सिंह आशू का जन्मदिन सोमवार को पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने विधायक का जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत किया।
बिलग्राम नगर के बाईपास पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक आशिष सिंह आशू का भव्य स्वागत किया गया, जहां उन्हें भारी मालाएं पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं। इसके पश्चात विधायक ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ सादगीपूर्वक जन्मदिन मनाया।

जन्मदिन कार्यक्रम के क्रम में बिलग्राम नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष अनिल राठौर द्वारा पालिका कार्यालय में विधायक का पारंपरिक रूप से मुकुट पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर को जनहित से जोड़ते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अनिल राठौर एवं अधिशासी अधिकारी नीलाव शाल्या की पहल पर मोहल्ला खत्राना में वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या के समाधान हेतु एक ट्यूबवेल का निर्माण कराया गया। नवनिर्मित ट्यूबवेल का उद्घाटन विधायक आशिष सिंह आशू द्वारा कियागया।
मोहल्ला खत्राना निवासी प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र के 100 से अधिक परिवार पिछले करीब 40 वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे थे। ट्यूबवेल के निर्माण से अब स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी और पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष अनिल राठौर एवं विधायक आशिष सिंह आशू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जन्मदिन जैसे अवसर को जनसेवा से जोड़ना सराहनीय पहल है।














