कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई , कोतवाली बिलग्राम पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 632/25 धारा 262 बीएनएस से संबंधित फरार अभियुक्त को चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 20. दिसम्बर को थाना साइबर क्राइम, जनपद चरखी दादरी के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक संदीप कुमार द्वारा थाना बिलग्राम में तहरीर दी गई थी। तहरीर में बताया गया कि थाना साइबर क्राइम, चरखी दादरी में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 71/25 धारा 318(4)/61(2) बीएनएस के अभियुक्त मनजीत महतो पुत्र ललन महतो निवासी उन्नाती रेजिडेंसी, कृष्णा कॉम्प्लेक्स भिवंडी महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम द्वारा जनपद हरदोई होते हुए बहादुरनगर, जनपद रायबरेली ले जाया जा रहा था।
दिनांक 19 दिसम्बर की देर रात थाना बिलग्राम क्षेत्र अंतर्गत एक होटल में रुकने के दौरान अभियुक्त मनजीत महतो मौका पाकर फरार हो गया। इस घटना के संबंध में थाना बिलग्राम पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 632/25 धारा 262 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक जनपद हरदोई अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी बिलग्राम रवि प्रकाश के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार राय समेत विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने पतारसी-सुरागरसी, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार अभियुक्त मनजीत महतो को बेहटी खुर्द के निकट एक्सप्रेसवे की पुलिया के पास से चंद ही घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। इस सराहनीय कार्य से क्षेत्र में बिलग्राम पुलिस की खूब वाहवाही हो रही है।














