32 मोतियाबिंद के मरीजों का होगा निःशुल्क ऑपरेशन
मरीज के आने जाने तथा भोजन की व्यवस्था देखेगी समिति
हरदोई। जिले के ग्राम वल्लीपुर में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर कैंप का आयोजन आज लायंस क्लब हरदोई विशाल एवं शंकरा आई हॉस्पिटल चौबेपुर कानपुर के तत्वाधान में किया गया जिसमें 70 मरीजों के आखों की जांच की गई। जिसमें 32 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया जिन्हें बस द्वारा कानपुर संकरा आई हॉस्पिटल चौबेपुर ले जाया जाएगा। वहां पर मोतियाबिंद का ऑपरेशन करके वापस भिजवाया जाएगा।
लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर हरगोविंद सेठी ने बताया कि यह पूरी सेवा तरह से निशुल्क होती है। मोतियाबिंद का ऑपरेशन मरीजों के रहने खाने पीने की व्यवस्था चश्मा दवा आदि सभी पूर्णतया निःशुल्क रहती है।
अध्यक्ष गौरव सिंह भदौरिया ने बताया कि क्लब का लक्ष्य 1000 मोतियाबिंद ऑपरेशन के है। क्लब के यह सातवां कैम्प है, अभी तक 980 मरीजो का परीक्षण किया जा चुका है तथा कुल 683 लोगो का ऑपरेशन सफलता पूर्वक हुआ है।
क्लब द्वारा डॉक्टरों की टीम को प्रशस्ति पत्र व लायंस क्लब इंटरनेशनल की पिन देकर सम्मानित किया गया।
इस सेवा कार्य में लायंस क्लब अध्यक्ष गौरव भदौरिया, डॉ जीशान, संजीव कुमार, राममोहन आदि मौजूद रहे।