सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान अल्लीपुर में लगा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

हरदोई।सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रायोजित वृद्धाश्रम अल्लीपुर हरदोई में सीतापुर आंख चिकित्सालय, सीतापुर के चिकित्सकों के द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ.विनीत सिंह द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख प्रचलन कर किया गया।
इस अवसर पर कहा कि हमको निरंतर अपनी आंखों की जांच कर आते रहना चाहिए। जिससे आंखों के रोगों के अलावा डायबिटीज, हाइपर टेंशन इत्यादि बीमारियों का पता समय से चल जाता है जो व्यक्ति अपनी आंखों की नियमित जॉच कराता रहता है।उसे समय से ही शरीर में उत्पन्न होने वाली बीमारियो से परिचित होकर उनका निराकरण कर स्वस्थ जीवन जीता है।
शिविर प्रभारी राम किशोर शुक्ला ने कहा कि सीतापुर आंख अस्पताल,  सीतापुर अनवरत अनेकों अनेक ऐसे निःशुल्क नेत्र शिविरों का आयोजन कराता है।जिसके द्वारा हजारों की संख्या में लोगों को इस नेत्र शिविर के माध्यम से अपनी आंखों का इलाज करा कर फिर से संसार की प्रदत्त रंगीनी को देख पाते हैं।
कार्यक्रम के आयोजक और संस्थान  के संस्थापक प्रबन्धक डाॅ.सुशील चन्द्र त्रिवेदी”मधुपेश इस अवसर पर कहा कि आंखें ईश्वर धारा प्रदत्त प्राणियों को एक अमूल्य धरोहर है जिनकी यथासंभव सभी को  रक्षा करनी चाहिए । आंखों के द्वारा ही दुनिया की समस्त रंगीनी देख पाते हैं। आंखों के बिना अंधेरा ही अंधेरा रहता है ।वास्तव में आखें किसी भी मनुष्य के अन्तःकरण का आईना होती है।  जब शब्द मौन होते हैं तो आंखें किसी के मन की बाते बंया कर सकती है। हमें इसके लिए इसके लिए ईश्वर का शुक्रगुजार होना चाहिए ।
इस अवसर पर आश्रम में रहने वाले 35 बुजुर्गों को ऑपरेशन के लिए चयनित कर बस द्वारा सीतापुर चिकित्सालय ले जाया गया । 43 लोगों का  परीक्षण  विशेषज्ञों द्वारा कर चश्मा ,आई ड्राप तथा दवाई दी गई।
शिविर में सीतापुर आंख चिकित्सालय के आप्टोमैट्रिस्ट अनुज सिंह, कोमल सिंह, कृति सहजवानी,ऑकाक्षा, तथा काउन्सलर क्रपाल, आर्टिकल गोविन्द विश्वकर्मा,नसीम आदि ने 140 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया।
शिविर का संचालन वृद्धाश्रम प्रबन्धक पारूल गुप्ता ने किया तथा आभार श्रीमती सीतापुर शर्मा ने व्यक्त किया।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *