तहसील दिवस मे 144प्रकरणों मे 5का निस्तारण*
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ॥ जिलाधिकारी क़ी अध्यक्षता मे आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस मे विधायक क़ी मौजूदगी मे जिला स्तर के अधिकारियों नें समस्याएं सुनीं । जिलाधिकारी नें कहा कि सभी शिकायतों का समयबद्धता व गुणवत्ता परक निस्तारण किया जाय। साथ ही आई जी आर एस के प्रकरण गंभीरता से लेकर उनका भी समय बद्ध निस्तारण किए जाए। डी सी मनरेगा पर लंबित प्रकरणों क़ो लेकर जिलाधिकारी ने तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
बिलग्राम तहसील दिवस मे क्षेत्रीय विधायक आशीष सिहं आशू, जिलाधिकारी अविनाश कुमार एस पी राजेश द्विवेदी, समेत जनपदीय अधिकारियों क़ी उपस्थित मे आयोजित तहसील दिवस मे आए शिकायत कर्ताओं ऩे समस्याएं बताईं कुल 144 समस्या ग्रस्त लोगों नें शिकायत दर्ज करवाई जिनमें मीनू नगर बिलग्राम निवासी साग़र मुनि नें आश्रम क़ी भूमि क़ो अवैध रूप से कब्जा कराने क़ो लेकर प्रार्थना पत्र दिया। विजय कुमार बिलग्राम नें वाल्मीकि समाज के कब्रिस्तान क़ी भूमि जो वक्फ भूमि के रूप मे दर्ज है निरस्त कर वाल्मीकि कब्रिस्तान मे दर्ज किए जाने क़ी मांग क़ी गई । सूबेदार रामदत्त नें बताया कि कटरी बिछुइया मे उसकी करीब 20बीघा सरसों क़ी फसल को 20मार्च को तमंचा औऱ बंदूकों के बल पर काट लिया गया उसके मजदूर बटाईदार क़ो धमकी दी औऱ फसल काट ली जिसके लिए डयूटी पर रहते हुए उसने कई फोन पुलिस व आला अधिकारियों क़ो किए पर कोई सुनवाई नही हुई । फौजी रामदत्त तहसील दिवस मे झल्ला भी गए।उन्हें अधिकारियों द्वारा शांत कराया गया।औऱ जल्द निस्तारण का आश्वासन भी दिया गया।।