हरदोई।जनपद नगर पंचायत गोपामऊ स्थित नूरजहां डिग्री कॉलेज में छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण ज़िला प्रोबेशन अधिकारी की निगरानी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि क्षेत्रीय विधायक श्यामप्रकाश द्वारा किया गया।
विधायक ने कहा कि पूरे पाँच वर्ष हम आपकी सेवा में हैं, परन्तु मेरी मुस्लिम मतदाताओं से अपील है, कि चुनाव के समय उनकी उंगली भी नहीं कांपनी चाहिये।उन्होंने कहा कि ताली एक हाँथ से नहीं बजती है।इसके अलावा विधायक ने दावा किया कि प्रदेश के सरकारी स्कूल ऐसे होंगे कि प्राइवेट स्कूल भी शरमा जायेंगे।उन्होंने कहा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम कर रही है।इसके अलावा उन्होंने पिहानी रोड से डिग्री कॉलेज तक बने खड़ंजे का भी लोकार्पण किया।
विद्यालय प्रबंधक शाहनवाज खान ने बताया कि 198 बच्चों को आज स्मार्टफोन वितरण किया जाना है।उन्होंने आये हुए सभी अभिभावकों व अतिथियों को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि नौशाद नदवी,राकेश गुप्ता(सभासद),अरुण कुमार(प्रधान सरैया),बबलू(प्रधान पेंग) शम्सुल हक़(सभासद) आदि मौजूद रहे।