हरदोई।मुख्यमंत्री निःशुल्क टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजना के माध्यम से अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती व क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र अनु•मोर्चा पीके वर्मा ने स्वामी कल्याणानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय न्योरादेव, विश्राम सिंह महाविद्यालय दुर्गागंज तथा शांति देवी गर्ल्स इण्टर कॉलेज बिलग्राम हरदोई मे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट व स्मार्टफोन प्रदान किये।
इस अवसर पर विद्यार्थियों व युवावर्ग के हित मे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क टैबलेट व स्मार्टफोन योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने हेतु एक करोड़ टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किये जा रहे हैं। भाजपा सरकार विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु संकल्पित है। अतः सभी विद्यार्थी व युवा जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्वामी कल्याणानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय न्योरादेव संस्थापक व प्रांत उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद हर्षवर्धन सिंह, विश्राम सिंह महाविद्यालय प्रबंधक व जिला पंचायत सदस्य बलराम पाल तथा शांति देवी गर्ल्स इण्टर कॉलेज संस्थापक राजेश यादव, राजेश पाठक, रामू कश्यप सहित प्रतिभाशाली छात्र-छात्रायें व गुरुजन उपस्थित रहे।