हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के गवर्निंग बोर्ड की बैठक हुई। उन्होंने जनपद में एफपीओ को अधिक बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश कृषि विभाग को दिए जिससे किसानों की आय बढ़ सके। उन्होंने कहा कि जैविक खेती के लिए कृषकों को प्रेरित किया जाए। कृषि विभाग 2022-23 की कार्ययोजना के अनुसार अंतर्विभागीय समन्वय के साथ कार्य करे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में नियमानुसार क्षतिपूर्ति की जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पात्र किसानों को लाभान्वित किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार साहू, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार साहू, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।