13 हजार लाभार्थियों ने गोल्डन कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ लिया:- सीएमओ
हरदोई।प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुषमान भारत गोल्डन कार्ड के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट कक्ष में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी तिवारी को निर्देश दिये कि चयनित पात्र लाभार्थियों को ब्लाक स्तर पर कैम्प आयोजित कराकर गोल्डन कार्ड का वितरण करायें।
जिलाधिकारी ने कहा इसके अतिरिक्त गोल्डन कार्ड के सम्बन्ध में नवीन प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का सत्यापन कराकर उन्हें भी लाभान्वित करायें और आयुषमान भारत के अन्तर्गत निरस्त हुए आवेदन पत्रों का पुनः सत्यापन करायें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में आयुषमान भारत योजना के तहत चयनित लाभार्थियों की संख्या 17,77,610 तथा 3,24,120 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध करायें गये है और लगभग 13 हजार लाभार्थियों ने गोल्डन कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ लिया है। बैठक में रानी साहिब कटियारी एवं कटियार नर्सिग होम के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।