गंगा में शव बहाने व किनारे दफनाने से गंगा प्रदूषित होती है:- अविनाश कुमार
हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत गंगा संरक्षण समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने डीएफओ तथा गंगा समिति के अशोक सिंह ने कहा कि गंगा, राम गंगा व गर्रा किनारें के गांवों के ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में समिति का गठन शीघ्र पूरा कर लिया जाये व इससके जुड़े सभी सदस्यों को सक्रिय किया जाये और गंगा की स्वच्छता बनायें रखने के लिए अधिक से अधिक गंगा प्रहरी बनाये और उन्हें गंगा की स्वच्छता के सम्बन्ध में अन्तिम संस्कार करने वाले घटों पर शिविर के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिया जाये तथा प्रशिक्षण में स्वयं सेवी संस्था, धर्म गुरूओं, गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा में शव बहाने एवं दफनाने पर सख्ती से रोक लगायी जाये और रोक के बाद भी ऐसा करने वालों को दंडित किया जाये। उन्होने कहा कि ग्रामीणों को जागरूक किया जाये कि गंगा में शव बहाने व किनारे दफनाने से गंगा प्रदूषित होती है, इस लिए शव को बहाने एवं दफनाने के बजाय उसका अन्तिम संस्कार जलाकर करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, उपायुक्त मनरेगा प्रमोद कुमार चंद्ररौल, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।