बिलग्राम हरदोई ।। जिलाधिकारी एम0पी0 सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के साथ तहसील बिलग्राम में गंगा नदी के बाये किनारे पर बाढ़ की कटान से प्रभावित होने वाले संवेदनशील ग्राम कटरी परसोला, घासीरामपुरवा तथा उम्मीदपुरवा तक कटान रोकने हेतु शारदा नहर विभाग द्वारा लगभग 10 करोड़ रू0 की लागत बाढ़ सुरक्षा परियोजना के तहत परक्यूपाइन स्पर का कराये कार्यो तथा राजघाट का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि विगत 10-15 वर्षो में गंगा के कटान से कटरी क्षेत्र के लगभग 15 से 16 गांव तथा ग्रामीणों की खेती योग्य भूमि गंगा में चली गयी है जिससे रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इस पर जिलाधिकारी अधिशासी अभियंता शारदा नहर अखिलेश गौतम को निर्देश दिये कि किसानों की जमीन एवं उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कटान रोकने के लिए स्थायी समाधान हेतु प्लान तैयार करें जिससे ग्रामीणों की भूमि को बचाया जा सके।राजघाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए जिलाधिकारी ने श्री गौतम को निर्देश दिये कि इस स्थान पर घाट बनाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजें ताकि अधिक से अधिक लोग आकर्षित होकर यहां आये और स्थनीय लोगों का रोजगार बढ़े और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो। निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी बिलग्राम राहुल कश्यम विश्वकर्मा तथा जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।