राजघाट पक्का कराने के लिए बैठक मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई । बिलग्राम क्षेत्र के गंगा तट पर चल रहे कल्पवास और रामनगरिया मेले में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं नमामि गंगे के पूर्व अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक हुई ।
राजघाट पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अशोक सिंह ने बताया कि राजघाट बहुत ही पौराणिक और महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है ।हरदोई जनपद में करीब 60 किलोमीटर गंगा मैया का क्षेत्र है और राजघाट उत्तरायण में होने के कारण भारतीय इतिहास में संस्कृति एवं आस्था में महत्व रखता है यहां कार्तिक पूर्णिमा से लेकर माघ पूर्णिमा तक लाखों तीर्थयात्री मां गंगा मैया में स्नान हेतु आते हैं बैठक में मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र भी भेजा गया जिस में यह भी बताया गया कि जब कन्नौज राजधानी हुआ करती थी तो कन्नौज से राजघाट होते हुए एक मार्ग बना था परंतु धीरे-धीरे राजघाट उपेक्षा का शिकार है इसलिए मुख्यमंत्री विशेष ध्यान देकर राजघाट को पक्का कराएं जिससे तीर्थ यात्रियों को सुविधा मिले। बैठक में क्षेत्रीय प्रधान साधु संत मौजूद रहे।