हरदोई।इनरव्हील क्लब ‘डीओडी’ ने अपनी मुहिम चलाते हुए हर बार की तरह इस बार भी महिलाओं को जागरूक करने के लिए व उनका मनोबल बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य और स्वच्छता पर महिला जेल में कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम के दौरान क्लब ने सभी महिलाओं को खुद को स्वच्छ रखने का महत्व सिखाते हुए 108 हेल्थ किट वितरित कीं। जिसमें टूथपेस्ट, टूथ ब्रश, जीभ साफ करने वाला, सेनेटरी नैपकिन, साबुन, मास्क, बिस्किट व 7 बच्चों को अन्य खाद्य पदार्थ तथा सामग्री दी। जेल अधीक्षक बृजेंद्र का सराहनीय सहयोग रहा। क्लब ने जेल अधीक्षक व जेलर दोनों अफसरों को एक एक दीवार घड़ी याद के तौर पर दी। क्लब की प्रेसिडेंट डॉ शिवानी मिश्रा, चार्टर प्रेसिडेंट चित्रा बाजपेई, सीजीआर अनुराधा मिश्रा व अन्य सभी क्लब के मेंबर मौजूद रहे।
Check Also
बिलग्राम, शहजाद ए मखदूम ए मिल्लत सय्यद सालार हसन वास्ती सफर ए उमराह के लिए रवाना
बिलग्राम हरदोई , नगर की मशहूर खानकाह सुगरविया बड़ी सरकार के सज्जादा नशीन मखदूम ए …