*एक्सप्रेस-वे के कार्य में लगा डंपर अनियंत्रित होकर पलटा*
*दो नाबालिग बच्चे समेत चार घायल , चालक ट्रक छोड़ कर भागा*
*पोकलेन आपरेटर ने एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल*
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। ब्लाक क्षेत्र से होकर गुजर रहे गंगा एक्सप्रेस वे पर मिट्टी को ढोने का कार्य कर रहा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया उस पर बैठे दो नाबालिक समेत चार लोग घायल हो गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा एक्सप्रेस वे पर मिट्टी के काम में लगा डंपर यूपी 13 सीटी 5178 बलेंदा गांव के निकट पलट गया उस सवार विद्यांशु 12 वर्ष पुत्र रमेश पाल आशिष 14 वर्ष पुत्र रामचंद्र, निवासी बलेंदा व रमाकांत 20 वर्ष पुत्र राजाराम निवासी गुलाब पुरवा थाना टडियांवा घायल हो गए डंपर चालक किशन सरोज गाड़ी छोड़कर भाग गया आसपास के लोगों ने बच्चों को गाड़ी से निकाला और साइड इंचार्ज को खबर दी गयी लेकिन लापरवाही देखिए किसी ने भी बच्चों को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई बताया जाता है कि घायल सभी नाबालिग थे जिन से वहां पर काम कराया जा रहा है था कहीं फंस न जाये इस लिए किसी ने उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया थोड़ी देर के बाद वहीं से कुछ दूरी पर काम कर रहे पोकलेन आपरेटर प्रमोद के दिल में इंसानियत जागी और उन्होेंने एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया जहां पर घायलों का इलाज किया जा रहा है। जब इस बात की खबर खनन इंचार्ज धर्मपाल को लगी तो उन्होंने प्रमोद की तनख्वाह रोक दी प्रमोद ने बताया कि मै आज घर जाने वाला था लेकिन बच्चों को अस्पताल पहुंचाया इस कारण मेरी तनख्वाह रोक दी सूत्र बताते हैं कि साइड इंचार्ज आसपड़ोस के गांव से बच्चों को पकड़ कर उन्हें लालच देकर काम कराते हैं किसी से गाड़ी सिखाने के नाम पर और किसी को कुछ पैसों का लालच देकर काम कराते हैं जो सरासर गैरकानूनी है और आज जब वही बच्चे घायल हो गये तो किसी ने उन्हें अस्पताल भी नहीं पहुंचाया