माधौगंज (हरदोई) विकासखंड की 77 ग्राम पंचायतों सहित नगर पंचायत कुरसठ व माधौगंज में वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया।
विकासखंड के ग्राम पंचायत बाबटमऊ में वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि विधायक मल्लावा बिलग्राम की माताजी विमला व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश वर्मा एवं जिला पंचायत सदस्य केशन पाल सिंह, एसडीएम संजीव ओझा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार बिलग्राम व क्षेत्रीय वन अधिकारी के के जैन,वन दरोगा ऋषभ सिंह व शिवमिलन शुक्ला व समस्त स्टाफ व ग्रामवासी उपस्थित रहे जिनकी मौजूदगी में 10 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 16 हजार पौधों का रोपड़ किया गया।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …