*उर्स से पहले मीटिंग कर दी गई जानकारी, सभी तैयारियां हुईं पूरी*
*कमरुल खान*
बिलग्राम (हरदोई)प्रसिद्ध सूफी संत सय्यद मोहम्मद दावतुस्सुगरा वास्ती का वार्षिक उर्स चार व पांच नवंबर को मनाया जायेगा उर्स को लेकर शुक्रवार मोहल्ला मैदानपुरा स्थित खानकाह ए सुगरविया बड़ी सरकार मे बाद नमाज़ ए जुमा एक मीटिंग की गयी जिसमे उर्स की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई।
दो दिवसीय उर्स मे शुरुआत से लेकर आखिर तक के प्रोग्राम की जानकारी देते हुए वाजिद हुसैन उवैसी ने बताया कि 4 नवंबर दिन शनिवार को बाद नमाज़ ए फज़र कादरी मस्जिद मैदानपुरा में कुरानख्वानी व कुल शरीफ हज़रत ख्वाजा कुतबुद्दीन बख्तियार काकी देहलवी रहमतुल्ला अलैहि होगा, शनिवार को ही बाद नमाज़ ए मगरिब कुल शरीफ साहिबुल इरफान हज़रत सैय्यद मोहम्मद कादरी वास्ती बिलग्रामी रहमतुल्लाह अलैहि होगा साथ लंगर आम भी शुरू हो जायेगा बाद नमाज़ ए इशा वास्ती कॉन्फ्रेंस शुरू होगा 5 नवंबर दिन इतवार के प्रोग्राम में बाद नमाज़ फज्र कुरान ख्वानी व हल्क ए जिक्रे पाक व कुल शरीफ हज़रत ख्वाजा इमादुउद्दीन चिश्ती बिलग्रामी रहमतुल्लाह अलैहि होगा सुबह 8:00 बजे हुज़ूर फातेह बिलग्राम सय्यद मोहम्मद दावतुस्सुगरा की मज़ार पर चादरपोशी की जायेगी 10:00 बजे फिर वास्ती कॉन्फ्रेंस का आगाज होगा जो दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा जिसके बाद कुल शरीफ हजरत सैयद मोहम्मद सुगरा वास्ती चिश्ती कादरी बिलग्रामी रहमतुल्ला अलैह का होगा और सलातो सलाम का नज़राना पेश किया जायेगा साहिबे सज्जादा सय्यद उवैस मुस्तफा वास्ती दुआ फरमायेगें जिसके बाद उर्स का समापन होगा।